पिथौरागढ़। बिसखोली गांव में दो साल बाद चैतोल पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। दो वर्ष से मां भगवती मंदिर नवीनीकरण के बाद मंदिर के नए स्वरूप के साथ चैतोल पर्व मनाया गया। मंदिर को बनाने में सर्वाधिक योगदान क्षेत्र के पूर्व सैनिकों का रहा है।मंगलवार को गांव के धूनी खाल से माता के डोले को मंदिर के लिए प्रस्थान किया। हवन पूजन के बाद देव डांगरों ने अवतरित होकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। चैतोल पर्व को देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर दिवाकर सिंह, प्रह्लाद सिंह, विमल सिंह, मयूख भट्ट सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।