अल्मोड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-कोसी में कुछ स्थानों पर डामर उखड़ने से गड्ढ़े बन गए हैं। बारिश के दौरान कई स्थानों पर सड़क किनारे की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होकर कोसी में समा गई है। इससे सड़क काफी संकरी हो गई है। कुछ स्थानों पर सड़क किनारे मिट्टी पड़ी होने से भी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग में बिमौला, उड्यिारी, धामस, मटेला, पंचगांव, महतगांव, भगतोला, घनेरी, हवालबाग ज्योली, पाखुड़ा, कटारमल, रानीखेत समेत कोसी के शिव मंदिर के समीप सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। हाल में ही हुई बारिश में कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होकर कोसी नदी में समा गई। इस मार्ग से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रानीखेत, शीतलाखेत, सोमेश्वर, कौसानी, गरुड़ समेेत कई स्थानों वाहनों की आवाजाही रहती है। शादियों के सीजन में अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग में वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद कई स्थानों पर सड़क किनारे मिट्टी पड़ी हुई है। इससे कई बार मार्ग में जाम भी लगता है। इन दिनों पर्यटकों की भी आवाजाही बढ़ी है। मार्ग बदहाल होने के कारण पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रसव पीड़िताओं और गंभीर मरीजों को वाहन में लाने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।