रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास पर एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें तत्काल हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया.