Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 11:05 am IST

राजनीति

हरदा गए कान्हा के दर्शन को , दर्शन हो गए नाग के


जन्माष्टमी के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ एक अजीब वाक्या हो गया हरीश रावत जन्माष्टमी के दिन तमाम मंदिरों में दर्शन करके और तमाम जगह पर कान्हा की विभिन्न झांकियों को देखकर गीता भवन मंदिर में झांकी के दर्शन करने के बाद हरीश रावत जब अपने शहंशाही स्थित आवास की तरफ जा रहे थे तो लगभग 11:00 बजे  घंटाघर के समीप धारा चौकी के पास बोनट पर हरीश रावत को एक सांप दिखाई दिया। आनन-फानन में तमाम गाड़ी में सवार हरीश रावत सहित गाड़ी से उतर गए चौकी इंचार्ज धारा चौकी को इसकी जानकारी दी गई वन महकमे के कर्मचारियों को भी बुलाया गया लेकिन सांप नहीं मिला हरीश रावत थोड़ी देर धारा चौकी में भी बैठे लेकिन तब भी साफ नहीं मिला हालांकि हरीश रावत दूसरी गाड़ी में बैठ कर अपने घर आ गए और हरीश रावत की गाड़ी अभी विधालय चौकी में खड़ी हुई है लेकिन गाड़ी में रात से लेकर अभी तक किसी सांप के दर्शन नहीं हुए हालांकि हरीश रावत पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों को यह ताकि जरूर कर गए थे की किसी भी हाल में सांप को नहीं मारा जाए कुल मिलाकर रात के समय हरीश रावत और उनके समर्थकों ने किसी भी तरह से कोई खतरा मोहल्ले ना गवारा नहीं समझा और सभी दूसरी गाड़ी से घर पहुंच गए।