Read in App


• Sat, 15 May 2021 4:41 pm IST


टिटहरी पक्षी की संख्या में आई तीस फीसदी की कमी


पिथौरागढ़-जिले में टिटहरी की संख्या में 30 साल में 30 फीसदी की कमी आई है। नदियों और तालाबों के पास बढ़े प्रदूषण को इसका कारण बताया गया है। इस पर प्रकृति प्रेमियों ने चिंता जताई है। विंग्स संस्था लंबे समय से जिले में पाई जाने वाली पक्षियों के संरक्षण के लिए काम कर रही है। संस्था के विशेषज्ञों ने अध्ययन में पाया कि 30 साल पहले टिटहरी जिन नदी, तालाबों के आसपास बहुतायत में दिखतीं थी लेकिन अब वह अपने आवास के लिए संघर्ष कर रही है। नदी, तालाबों में सीवर की गंदगी, अजैविक कूड़ा, मानवीय हस्तक्षेप इनके लिए नुकसानदायक साबित हुआ है।