Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 May 2022 4:55 pm IST


रोडवेज के लिए नई ईबीटीएम मशीन का शुभारंभ


चंपावत: उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम ने लोहाघाट डिपो में टिकट काटने वाली नई ईबीटीएम मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान रोडवेज कर्मियों को देहरादून से आई टीम ने प्रशिक्षण दिया। मंगलवार को एजीएम नरेन्द्र कुमार गौतम के दिशा निर्देशन पर नई मशीन का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण देने आए देहरादून से सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप जैन और सहायक महाप्रबंधक भूपेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि लोहाघाट डिपो के लिए 37 मशीनें आई हैं। अब रोडवेज बस में इबीटीएम मशीन के जरिए ही टिकट काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल की तरह दिखने वाली मशीन कार्यालय से ऑनलाइन जुड़ेंगी। इससे यात्रियों के टिकट काटने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि जहां पर नेटवर्क की सुविधा नहीं होगी वहां पुराने सिस्टम से टिकट काटे जाएंगे।