Read in App


• Tue, 2 Jan 2024 2:04 pm IST


डस्टबिन फ्री होगा उत्तराखंड! डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए 58 वाहनों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी


देहरादून:उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश को स्वच्छ रखने और कूड़ा प्रबंधन के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत 15 जनवरी तक प्रदेश को डस्टबिन फ्री करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत देहरादून शहर में कूड़ा उठान के लिए 58 डोर-टू-डोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया. साथ ही सेग्रिगेशन पर आधारित गीत का भी सीएम ने विमोचन किया जो कूड़ा उठान वाहनों के जरिए लोगो को जागरूक किया जाएगा.सीएम धामी ने कहा कि इन 58 नए डोर-टू-डोर वाहनों के फ्लैग ऑफ से नगर निगम को कूड़ा उठान और प्रबंधन में काफी आसानी होगी. राज्य सरकार, प्रदेश में स्वच्छता की दिशा में लगातार काम कर रही है. ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन में सबको अपना पूरा सहयोग देना है. हालांकि, स्वच्छ और सुन्दर दून के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके चलते जनता में स्वच्छता के प्रति तेजी से जागरूकता बढ़ी है. लेकिन स्वच्छता के प्रति जनता को और अधिक जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाये जायेंगे.