Read in App


• Sat, 24 Jul 2021 5:00 pm IST


बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए ये तीन घरेलू उपाय जरूर ट्राई करें


अगर आपके सिर से डैंड्रफ पूरी तरह साफ नहीं होता है। लंबे समय से इस समस्या से परेशान हैं। तो तीन आसान टिप्स को जरूर ट्राई करें। ये सभी आसान घरेलू और पूरी तरह हर्बल हैं। तो आइए जानते हैं हेयर केयर टिप्स के बारे में-

ऐलोवेरा का रस
ऐलोवेरा लाकर इसके कांटे हटा दें और इसे छील लें। निकले हुए जेल को मिक्सी के जार में डालें और 1 चम्मच नारियल तेल,1 चम्मच नींबू का रस डालकर तीनों चीजों को एक साथ पीस लें। तैयार रस को सिर्फ बालों की जड़ों में नहीं बल्कि बालों की लंबाई में भी लगाएं। फिर 15 से 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से बाल धो लें। 

प्याज का रस
आप अपने बालों में प्याज का रस बनाकर लगाएं। इस रस को छानकर बालों की जड़ों में और लंबाई में अच्छी तरह लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू कर लें।

चावल का पानी
चावल का पानी आपके बालों से डैंड्रफ हटाने में बहुत मददगार होता है। इसलिए आप शैंपू करने से 3 से 4 घंटे पहले एक कप चावल को धोकर 3 कप पानी में भिगोकर रख दें। बाद में इन चावल को छानकर पानी से अलग करें और शैंपू करने के बाद इस पानी से बाल धो लें।