Read in App


• Sat, 25 Nov 2023 9:14 am IST


उत्तरकाशी टनल हादसे का 14वां दिन आज, 10 मीटर ड्रिलिंग बाकी


उत्तरकाशी:उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 14 दिन हो गये हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ड्रिलिंग कर रही अमेरिकी हैवी ऑगर मशीन के सामने फिर बाधा आई है. शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे मशीन से ड्रिलिंग शुरू की गई थी. लेकिन एक मीटर चलने के बाद फिर ऑगर ड्रिलिंग मशीन के आगे सरिया और लोहे के पाइप आ गए हैं. इस कारण रेस्क्यू के लिए ड्रिलिंग रोकनी पड़ी.शुक्रवार को रेस्क्यू कार्य फिर शुरू हुआ था और उम्मीद जताई जा रही थी, कि देर शाम तक सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएंगे. लेकिन फिलहाल सुरंग के अंदर से रेस्क्यू कार्य को लेकर कोई खुशखबरी सामने अब तक नहीं आई है. एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि मशीन के आगे बार-बार लोहे की चीजें आने से ड्रिलिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि अभी 47 मीटर तक ड्रिलिंग हुई है. 10 मीटर तक और ड्रिलिंग होनी शेष है.