अल्मोड़ा: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर कार्यकारिणी के चार पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व उपसचिव के लिए चुनाव संपन्न हुए. देर शाम तक मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए. अध्यक्ष पद पर अजय वर्मा व वकुल साह को महासचिव पद पर विजय घोषित किया गया.
नगर शिखर तिराहे पर स्थित नगर पालिका की पार्किंग की छत में मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी ने बताया कि नगर कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए. जिसमें चार पदों के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतदान के लिए छह बूथों में 2300 व्यापारी मतदाता में से 1652 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया. 3 बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना पूरी होने के बाद देर शाम तक चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष व उपसचिव में तीन-तीन और महासचिव के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.