Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Apr 2023 2:48 pm IST


बुरी किस्मत ! बदरों के लिए लगाया था पिंजरा फंस गया गुलदार


पौड़ी के अनेथ गांव में बंदर को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अनेथ गांव में लोग लंबे समय से बंदरों के आंतक से लोग परेशान हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए वन विभाग ने गांव में बदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, लेकिन बीती देर रात पिंजरे में गुलदार फंस गया.
ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह लगी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. दरअसल, अनेथ गांव में लंबे समय से बंदरों और गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की थी. लोगों की मांग पर वन विभाग ने गांव के आसपास पिंजरे लगा दिए. लेकिन बीती रात बंदरों के लिए लगाए पिंजरे में गुलदार फंस गया. वहीं पौड़ी रेंज के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि गुलदार की उम्र डेढ़ साल है.