Read in App


• Tue, 4 Jun 2024 10:56 am IST


केदारनाथ मंदिर परिसर में वीआईपी गेट पर हुआ विवाद, पुलिस कर्मियों पर यात्री को धक्का देने का लगा आरोप


तीर्थपुरोहित और यात्रियों ने केदारनाथ मंदिर परिसर में वीआईपी गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों पर यात्री को धक्का मारने का आरोप लगाया है। मामले से गुस्साए तीर्थपुरोहितों और यात्रियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बात करने का आश्वासन दिया। जिस पर मामला शांत हुआ। इधर, पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस कर्मी को वीआईपी गेट से हटाकर दूसरी जगह तैनात कर दिया है।

सोमवार दोपहर को बाबा केदार को भोग लगाने के बाद एक बजे जैसे ही मंदिर में शृंगार दर्शन शुरू हुए इसी बीच एक यात्री वीआईपी गेट से अंदर जाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान गेट पर तैनात पुलिस कर्मी ने यात्री को रोक दिया। बताया जा रहा है कि वीआईपी गेट पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी ने यात्री को धक्का देते हुए अभद्रता की। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई।