Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Feb 2023 12:30 pm IST


कड़ी सुरक्षा के बीच होगी पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा , राज्य के 498 केंद्रों पर दिए जाएंगे पेपर


देहरादून :  प्रदेश में फरवरी से अप्रैल तक की परीक्षाओं के लिए नए विशेषज्ञों ने पेपर तैयार किए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी भी बहकावे में न आएं। निश्चिंत होकर परीक्षाओं की तैयारी करें। सभी भर्तियों के पुराने पेपर नष्ट कर दिए गए हैं। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि युवाओं के भविष्य व हितों को ध्यान में रखते हुए इस साल 32 परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इस कड़ी में 12 फरवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच होने जा रही है। बता दें, कि राज्य लोक सेवा आयोग प्रदेश में 498 केंद्रों पर पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। परीक्षा के लिए अल्मोड़ा में 47, बागेश्वर में सात, चमोली में 18, चंपावत में 26, देहरादून में 72, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 66, पौड़ी गढ़वाल में 40, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में 34, ऊधमसिंह नगर में 47 और उत्तरकाशी में 57 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1,58,210 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इनमें देहरादून में सर्वाधिक 28,584, नैनीताल में 23,841, हरिद्वार में 20,689, ऊधमसिंह नगर में 20,003, अल्मोड़ा में 10203, बागेश्वर में 2487, चमोली में 4748, चंपावत में 5358, पौड़ी में 13416, पिथौरागढ़ में 7171, रुद्रप्रयाग में 2107, उत्तरकाशी में 11638 परीक्षार्थी शामिल हैं।