Read in App


• Fri, 12 Jul 2024 11:00 am IST


प्रदेश में बारिश से राहत नहीं, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


उत्तराखंड वासियों को बारिश से निजात नहीं मिल रही है. हालांकि बारिश का वितरण असमान है. कहीं बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, तो कहीं बारिश हो ही नहीं रही है. जहां बारिश हो रही है, वहां जन जीवन अस्तव्यस्त हो रहा है. पहाड़ों की बारिश मैदानी इलाकों में बाढ़ और जलभराव का कारण बन रही है.

 आज शुक्रवार को बारिश फिर मुसीबत बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग का आकलन है कि उत्तराखंड के 7 जिलों में जमकर बारिश होगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले हैं.