Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jun 2022 12:25 pm IST


अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी


कुमाऊं के एकमात्र महिला अस्पताल बदहाली का जीता जागता सबूत पेश कर रहा है , यहां हालात कुछ ऐसे है कि  100 बेड वाले हाइटेक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन ठप है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है. लिहाजा, मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. साथ ही अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करने पर उन्हें जेब भी ढीली करनी पड़ रही है.जांच में पता चला कि अस्पताल में दो अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजी के पद हैं, लेकिन दोनों पद खाली हैं. अस्थायी तौर पर एक डॉक्टर को पदमपुरी अस्पताल से महिला अस्पताल को अटैच किया गया है, लेकिन पिछले कई दिनों से रेडियोलॉजिस्ट के छुट्टी पर चले जाने या अन्य तकनीकी दिक्कतों के चलते महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है।