Read in App

Surinder Singh
• Sun, 28 Feb 2021 1:47 pm IST


108 एंबुलेंस सेवा का चम्पावत में हुआ शुभारंभ, 12 साल का इंतज़ार खत्म


108 एंबुलेंस सेवा दूर दरस्थ गावों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्राइवेट एम्बुलेंस के अभाव में लोग अक्सर 108 पर ही पूरी तरह से निर्भर होते हैं। चंपावत के बाराकोट ब्लॉक के लोगों का 12 साल का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। आज चम्पावत सहित कई क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा का विधिवत शुभारंभ होगा। इस एंबुलेंस के मिलने के साथ ही चंपावत जिले में अब 108 सेवा की कुल छह (चंपावत, टनकपुर, लोहाघाट, रीठा साहिब, पाटी और बाराकोट) एंबुलेंस हो जाएंगी।