Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 4:21 pm IST


CGBSE Exams 2023: जारी हुए 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड


छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं  के एक्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वे अभ्यर्थी जो इस साल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे बोर्ड की  आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए स्टूडेंट्स को सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in. पर जाना होगा।

ये है एक्जाम डेट

सीजीबीएसई (CGBSE) दसवीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 2 मार्च से शुरू होंगी और 24 मार्च तक चलेंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च  तक चलेंगी।  स्टूडेंट्स परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के प्राप्त करने के लिए ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – CGBSE 10th Admit Card 2023 Download Link. इस पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा, जिस पर आपको अपने क्रेडेंशियल्स डालने होंगे।
इसी तरह 12वीं का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – CGBSE 12th Admit Card 2023 Download Link.
ऐसा करने पर जो नया पेज  खुलकर आएगा उस पर अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल जैसे अपना नाम, पिता का नाम आदि डालें और सबमिट कर दें।
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा, यहां से आप इसे चेक करें और फिर डाउनलोड करके प्रिंट भी निकल लें।