Read in App


• Tue, 27 Apr 2021 9:31 am IST


पर्याप्त भंडार होने के बावजूद क्यों नहीं मिल रही ऑक्सिजन


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मेडिकल ऑक्सिजन की उपलब्धता को लेकर लोगों से न घबराने की अपील की है। मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में ऑक्सिजन का पर्याप्त भंडार है, लेकिन भारी मांग वाले क्षेत्रों में इनकी आपूर्ति करने का मुद्दा है जिसका समाधान बेहतर से बेहतर ढंग से करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें वायुसेना की मदद भी ली जा रही है।


मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने इसका भी उल्लेख किया कि अस्पतालों को जल्द से जल्द ऑक्सिजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से क्या प्रयास किए गए हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘घबराएं नहीं, पैनिक मत करें। हमारे पास ऑक्सिजन का पर्याप्त भंडार है।


ढुलाई का मसला है। ढुलाई एक बड़ी चुनौती है जिसे हम सभी संबंधित पक्षों की सक्रिय भागीदारी से हल करने का प्रयास कर रहे हैं।’ गोयल ने इस बात पर जोर दिया, ‘बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑक्सीजन की ढुलाई के मुद्दे को हल करने का प्रयास हम कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि ऑक्सिजन उत्पादक राज्य मुख्यत: पूर्वी और मध्य भारत में हैं। यह इस बात का संकेत है कि यह उत्पादक राज्य उन राज्यों से दूर हैं जहां ऑक्सिजन की मांग ज्यादा है।