Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 8:35 pm IST


उत्तराखंड : स्टाफ ने खोली हॉस्पिटल की पोल.. वायरल हुआ ये ऑडियो



कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं। गंभीर मरीजों को कई अस्पतालों के धक्के खाने पर भी न तो बेड मिल रहा है, और न ही समय पर इलाज। सरकार ने दून, श्रीनगर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में नॉन कोविड ओपीडी बंद कर दी है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को भी कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है, लेकिन यहां भी दूसरे अस्पतालों की तरह अव्यवस्था का आलम आम है। श्रीनगर कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किस कदर दिक्कतें आ रही हैं, इसका खुलासा अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी ने किया है।

इस स्वास्थ्यकर्मी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी दूसरे शख्स से अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं, डॉक्टर और स्टाफ की कमी की बात कहता सुनाई दे रहा है।