Read in App


• Fri, 14 May 2021 9:25 am IST


कोरोना की रोकथाम के लिए बांटीं जाएंगी आइवरमेक्टिन दवा


बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने और इसे गंभीर रूप लेने से रोकने के लिए कोरोना पर प्रभारी रूप से कार्य करने वाली आइवरमेक्टिन दवा को लोगों में बांटा जाएगा।

उन्होंने शासन के निर्देशानुसार इसके लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि राज्य स्तरीय क्लीनिकल तकनीकी समिति की संस्तुति के बाद राज्य के सभी परिवारों को आइवरमेक्टिन 12 मिग्रा दवा दी जानी है।

दो वर्ष से कम आयु के बच्चें, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं, लीवर की बीमारी वाले लोगों को यह दवा नहीं दी जाएगी। दवा की किट स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार की जाएगी, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर सीडीओ, ब्लॉक स्तर पर बीडीओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।