Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 4:06 pm IST


हरिद्वार : जमीनी विवाद में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


हरिद्वार : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। सात नामजद आरोपियों समेत 22 के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।सराय में एक जमीन को लेकर अखलाक और इसरार पक्ष के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा था। पिछले दिनों कोर्ट से अखलाक के पक्ष में फैसला आया था। इसके बाद उसने शनिवार को निर्माण शुरू कर दिया। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच बवाल होने से पहले पुलिस पहुंच गई थी। कोर्ट का आदेश देखने के बाद दूसरे पक्ष को पुलिस ने खदेड़ दिया था। सोमवार को अखलाक पक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मुलाकात की। उन्हें बताया कि कोर्ट से आदेश होने के बावजूद दूसरा पक्ष काम में बाधा डालते हुए झगड़ा कर रहा है।एसएसपी ने ज्वालापुर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद सोमवार शाम को पुलिस ने शिकायत के आधार पर इसरार, रियासत, अमजद, जान आलम, मासूमए तालिब, सारिक को नामजद करते हुए 20 अन्य आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।