Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 11:55 am IST


स्लीवलेस पहनने के लिए पतला होना जरुरी नही, ट्राई करें ये फैशन हैक्स


अगर आप स्लीवलेस पहनना केवल इसलिए नहीं चाहती कि आपके बाजुएं मोटी हैं। तो कुछ फैशन हैक्स की मदद से इसे कम दिखाया जा सकता है- 

सही फिटिंग की ब्रा है जरूरी- ब्रा हमेशा सही फिटिंग और आराम के हिसाब से ही पहननी चाहिए। क्योंकि गलत फिटिंग की ब्रा में साइड की तरफ से बल्ज नजर आने लगता है। जो देखने में भद्दा लगता है। वहीं इससे शरीर का मोटापा भी ज्यादा नजर आता है। वहीं अंडरआर्म्स के आसपास का एरिया बेडौल दिखने लगता है।  

वी नेक टॉप- शोल्डर और कॉलर बोंस पतला दिखाने के लिए हमेशा वी नेक और डीप नेकलाइन का आउटफिट पतला दिखाने में मदद करेगा। दरअसल, वी नेकलाइन का आउटफिट बाजुओं से ध्यान भटकाकर कॉलर बोंस पर ला देता है।

हाथों के लिए चुनें पतली एक्सेसरीज- अगर हाथों में आपके फैट ज्यादा है तो कभी भी मोटी एक्सेसरीज का चुनाव ना करें। ऐसे ब्रेसलेट या कंगन पहने जो हाथों को पतला दिखाएं। इससे हाथ नाजुक दिखते हैं और बाजुओं को पतला दिखाने में मदद मिलती है। पतली चूड़ियां या पतले चेन की ब्रेसलेट पहनने से हाथ नाजुक दिखते हैं। जो मोटी बाजुओं से ध्यान भटकाते हैं। वहीं बाजुओं पर बाजूबंद ऐसी एक्सेसरीज को तो भूलकर भी ना पहनें।