Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Feb 2022 1:12 pm IST

राजनीति

मंगलौर में बोले राहुल गांधी- 'अरबपतियों और बेरोजगारों के दो हिंदुस्तान बना रही मोदी सरकार'


देहरादून : कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरिद्वार जिले के मंगलौर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का।  राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल नहीं सुनता है. राहुल ने कहा कि मैं आपको इस लाइन का मतलब समझाता हूं. राहुल ने कहा कि उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता. कहा कि जीएसटी लागू करके किसान-मजदूर और मिडिल क्लास को बर्बाद कर दिया. इसके बाद भी कालाधन खत्म नहीं हुआ. जीएसटी के बाद कालाधन सफेद हो गया और बीजेपी को मिल गया. राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड समेत हर जगह बेरोजगारी हो गई है.छोटे रोजगार वालों को प्रधानमंत्री ने खत्म कर दिया है.साथ ही आज उत्तराखंड का युवा बेरोजगार कहीं चला जाए उसे रोजगार नहीं मिलता. राहुल गांधी ने कोरोना के समय थाली बजाने के पीएम मोदी के आह्वान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब मरीजों को इलाज की जरूरत थी, तब प्रधानमंत्री थाली बजाने को कह रहे थे. इसके साथ ही उन्होने चार लाख युवाओं को उत्तराखंड में रोजगार देने का वादा भी किया।