बागेश्वर: गरुड़ विकास खंड के बंतोली क्षेत्र के रणकुली गांव के ग्रामीणों ने मछियाबगड़ में शिव मंदिर के पास क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण किए जाने की मांग की है। जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा बताई। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मांग करने के बाद भी उनकी समस्या आज जस की तस बनी है। बारिश के मौसम में बच्चों को लेकर ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि मछियाबगड़ में शिव मंदिर के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे खतरा बना हुआ है इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग समेत तहसील व जिला प्रशासन को पूर्व में सूचना दी परंतु, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने शीघ्र पुलिया का निर्माण किए जाने की मांग की है साथ ही पर पुलिया न होने के कारण किसी भी दुर्घटना होने की भी आशंका जताई है। इस पुलिया से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है।