बागेश्वर: बागेश्वर से भाजपा के विधायक चंदन दास के चौथी बार विधायक बनने से जौलकांडे के ग्रामीणों को अप्रैल माह से गांव की सड़क के सुधरने की उम्मीद जगी है। विधायक दास ने गांव की सड़क में अगले वित्तीय वर्ष से कार्य प्रारंभ करने की बात कही थी। पांच साल पूर्व पीएमजीएसवाई ने बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग का निर्माण करके डामरीकरण किया था। जो गुणवत्ता न होने के कारण उखड़ गया था। ठेकेदार ने भी इस पर अनुबंध होने के बाद कार्य नहीं किया। पीएमजीएसवाई और लोनिवि ने इस पर मिट्टी डालकर सड़क को और खराब कर दिया। चुनावों से पूर्व भाजपा दास और उनके समर्थकों ने सड़क में पूर्ण नया डामरीकरण कराने और नाली निर्माण कार्य का वायदा किया था। इधर, दास के फिर से विजयी होने के बाद गांव की सड़क सुधरने की उम्मीद जगी है।