Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 5:30 pm IST

मनोरंजन

शहनाज गिल ही नहीं, सोनम बाजवा को भी झेलना पड़ा है इंडस्ट्री में साइडलाइन होने का दर्द


पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया कि कैसे उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में सीनियर एक्टर्स ने साइड कर दिया था। बता दें कि इससे पहले शहनाज गिल भी इसी तरह का दर्द शेयर किया था। बता दें कि  फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो चेहरा है जिन्हें उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस मुख्य रूप से पंजाबी फिल्मों में काम करती है और वहीं से स्टारडम की तरफ कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है। वहीं अब उनका नाम शोबिज की दुनिया में प्रमुखता से लिया जाता है। हाल ही में सोनम बाजवा, सिद्धार्थ कन्नन के चैट शो में नजर आईं जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है और कई सारे खुलासे किये।
सोनम ने बताया कि उनके साथ भी रंगभेद हो चुका है। उन्हें उनके रंग को लेकर कई बार अलग-थलग किया जा चुका है। उन्होंने कहा  वह पंजाबी हैं बावजूद इसके उनका रंग गोरा चिट्टा नहीं है जिसकी वजह से उनके कुछ रिश्तेदारों ने भी उन्हें कभी अपने घर पर नहीं बुलाया। सोनम ने इंडस्ट्री में भी खुद के साइडलाइन होने की बात कहीं। उन्होंने कहा, यही वजह है कि इंडस्ट्री में जब उनको साइड लाइन किया गया था और बड़े व सफल सेलेब्स को महत्व दिया गया था, तो उनके ऊपर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।