Read in App


• Thu, 6 Jun 2024 3:30 pm IST


पेयजल समस्या के समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन


पिथौरागढ़। ग्राम पंचायत जीबी के छानी तोक के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को डीएम रीना जोशी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने चंचल राम के नेतृत्व में डीएम को बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए वे लोग पहले भी डीएम कार्यालय में ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हर घर नल योजना के तहत ग्रामीणों से वादा किया गया था कि उन्हें छह माह के भीतर पेयजल कनेक्शन दे दिए जाएंगे। अभी तक उन्हें पेयजल कनेक्शन भी नहीं दिए गए हैं।
उन्होंने शीघ्र कनेक्शन नहीं देने और पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में खड़क राम, विपिन भट्ट, पंकज भट्ट, तारा भट्ट, महेश भट्ट, करन कुमार, सूरज कुमार, जीवन भट्ट, बहादुर चंद, रमेश राम आदि थे।