Read in App


• Wed, 18 Sep 2024 10:34 am IST


काशीपुर में गाजे बाजे के साथ निकली मां चामुंडा देवी की शोभा यात्रा


काशीपुर: अनंत चतुर्दशी का पर्व देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. उत्तराखंड के काशीपुर में इस अवसर पर दो शोभायात्राओं का आयोजन किया गया. काशीपुर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर मां चामुंडा देवी और रामलीला ध्वज शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर दोनों ही शोभा यात्राएं धूमधाम और गाजे बाजे के साथ निकाली गई.बता दें कि बीते कई सालों से काशीपुर में अनंत चतुर्दशी पर दो बड़ी शोभा यात्राएं निकाली जाती है. इस बार भी मंगलवार 17 सितंबर को काशीपुर में दोनों शोभा यात्राएं निकाली गई. इस मौके पर मां चामुंडा देवी की शहर में शोभायात्रा निकाली गई. मोहल्ला लाहौरियन स्थित श्री गीता भवन में हवन होने के बाद यहां से चामुंडा देवी की ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई.