जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में स्थापित अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। अस्पतालों में डाक्टर नहीं होने से मरीजों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में खासकर इंमरजेंसी के समय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अब जिले के पांच ग्रामीण अस्पतालों में नए डॉक्टरों ने तैनाती ले ली है। जिससे कुछ हद तक दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को इलाज में राहत मिलेगी। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले के सीएचसी और पीएचसी में पांच नए डॉक्टरों ने तैनाती ले ली है।
अल्मोड़ा जिले में इन डॉक्टरों ने इन जगहों पर ली तैनाती
डॉ. सितांशु मिश्रा सिलवर महादेव ताड़ीखेत पीएचसी टाइप-ए, डॉ. प्रहलाद सिंह सराईखेत पीएचसी टाइप-ए, डॉ. अजय तिवारी पाली भिकियासैंण पीएचसी टाइप-ए, डॉ. बुसरा खान सीएचसी जैंती, डॉ. काव्य गंगवार सीएचसी लमगड़ा।