Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jan 2022 8:00 am IST

अपराध

दुकान में शराब पिला रहा दुकानदार गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज


बागेश्वर:  दुकान में शराब पिलाना एक दुकानदार को महंगा पड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। विधानसभा चुनाव को बीते आठ जनवरी को आचार संहिता लागू हो गई है। अवैध शराब रोकने को लेकर पुलिस का शिकंजा भी सक गया है। कपकोट पुलिस ने गश्त के दौरान थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी थाना कपकोट के गोलना के समीप महेश पुत्र मोहन सिंह निवासी असों की दुकान पर छापेमारी की। वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे। पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए। एसओ प्रताप सिंह ने बताया कि दुकानदार को शराब बेचते ओर पिलाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध धारा. 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।