पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने बेटे और पति पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. महिला ने केवल आरोप ही नहीं लगाया है बल्कि पति-पुत्र के खिलाफ थाने में अपराध भी दर्ज करा दिया है.महिला ने गौरेला थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि उसने अपने पति के कहने पर अपने मोबाइल फोन पर अपना ही आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. जिसके बाद ये वीडियो उसके बेटे ने देख लिया और उसने वीडियो को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया. जिसके बाद इस वीडियो को उसके पति और बेटे ने रिश्तेदारों को शेयर कर दिया. जिसकी जानकारी महिला को मिलते ही महिला ने अपने पति और बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है.