उत्तराखंड के जंगल हजारों अनजान और अजीबो-गरीब पौधों का घर हैं. हाल ही में यहां पर एक अत्यधिक दुर्लभ मांसाहारी पौधा मिला है. इस पौधे का नाम है अट्रीकुलेरिया फर्सेलाटा, इसे चमोली जिले के मंडल घाटी में खोजा गया है. वन विभाग के अनुसार यह एक अत्यधिक दुर्लभ खोज है. इसे यहां पर खोजना आसान नहीं था. इस मासांहारी पौधे को स्थानीय और सामान्य भाषा में ब्लैडरवॉर्ट्स कहते हैं. हैरानी की बात ये है कि यह पौधा सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में यह पहली बार देखने को मिला है. यह पौधा मच्छरों और कई अन्य प्रकार के छोटे कीड़ों को खा जाता है.