Read in App


• Sun, 18 Feb 2024 4:36 pm IST


मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर गरजे लोग, कोटद्वार में सड़कों पर उतरा जन सैलाब


कोटद्वार: उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग लगातार हो रही है. जिसे लेकर स्वाभिमान रैली निकाली जा रही है. इसी कड़ी में कोटद्वार में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. जहां सभी ने एक सुर में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग उठाई. वहीं, मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने कोटद्वार एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.दरअसल, मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर कोटद्वार के देवी मंदिर से झंडा चौक तहसील स्वाभिमान रैली निकाली गई. इस मूल निवास स्वाभिमान रैली में भारी जनसमर्थन देखने को मिला. इस दौरान लोग ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे और सरकार को जगाने का प्रयास किया. वहीं, भारी भीड़ को देखते हुए कोटद्वार में जगह-जगह भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था.