Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 2:03 pm IST


कुंभ अपडेट - श्रद्धालुओं के लिए 150 बेड का बेस अस्पताल तैयार


तीर्थनगरी हरिद्वार में महाकुंभ को लेके सरकार हर तरह की सूविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है । इसी के चलते अब हरिद्वार में श्रद्धालुओं के लिए 150 बेड का बेस अस्पताल तैयार कर लिया गया है । इस अस्पताल में ओपीडी, आईसीयू, सीसीयू से लेकर मोर्चरी तक की सूविधा उपलब्ध है । गौर करने वाली बात यह है कि ये अस्पताल जर्मन हैंगर तकनीकी से बनाया गया है। 2100 वर्ग मीटर में तैयार किए गए इस अस्पताल में एक शिफ्ट में 18 डाक्टर ड्यूटी पर तैनात होंगे। लिहाज़ा अस्पताल में इमरजेंसी 24 घंटे संचालित होगी। आपको बता दें, कि अस्पताल में दस-दस बेड के आईसीयू और सीसीयू के साथ सात ओपीडी कक्ष भी बनाए गए हैं।