Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jun 2022 6:08 pm IST


पार्क के पूर्व जस्टिस बोले- "लोगों को जोड़ने के लिए हो धर्म का इस्तेमाल"


हरिद्वार: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस खलीलुर्रहमान रमदे ने कहा कि सभी धर्म एक समान हैं। सभी अपने-अपने धर्म को देखें तो सभी का पैगाम एक ही है। अच्छे इंसान बनो। सभी धर्म में एक ही चीज नजर आएगी। उन्होंने कहा कि आपस में प्यार-मोहब्बत से रहें। गलत काम के खिलाफ जद्दोजहद करो। लोगों को जोड़ने के लिए धर्म का इस्तेमाल करना चाहिए न कि तोड़ने के लिए। ये बातें उन्होंने श्रीराम कथा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता में कहीं।गुरुवार को हरिद्वार के कनखल स्थित श्री हरेराम आश्रम में स्वर्ण जयंती समारोह के समापन अवसर पर पाकिस्तान के पूर्व जस्टिस खलीलुर्रहमान रमदे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता के नए संस्करण ‘दिल की गीता का विमोचन किया। पूर्व जस्टिस का संतों के सानिध्य में फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।