Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Dec 2021 6:22 pm IST


दस साल का रोड मैप तैयार कर रखी जाएगी भविष्य के उत्तराखंड के विकास की नीव: सीएम


अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास की नींव रखने के लिए दस साल का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने पलायन रोकने और आजीविका संवर्द्धन के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से हवालबाग ब्लॉक में आयोजित दो दिनी आजीविका महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ किया। उन्होंने 49.19 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे हवालबाग ब्लॉक पहुंचे। उन्होंने यहां रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर सेंटर का शुभारंभ किया। इसके बाद वह आजीविका महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों को देखा और लोगों से बात की। अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा और पौड़ी में रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर सेंटर खोला गया है। इससे पलायन रोकने में मदद मिलेगी।