Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 10:52 am IST


चंपावत में मां पूर्णागिरि मेला, श्रद्धालुओं को करना होगा कोविड नियमों का पालन


उत्तराखंड राज्य  के चंपावत में आज से  विश्व भर में प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला शुरू हो जाएगा लगने जा रहा है । मेला अधिकारी एएमए राजेश कुमार की माने तो आज यानी मंगलवार दोपहर एक बजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत प्रवेश द्वार ठुलीगाड़ में पूजा-अर्चना कर मेले का उद्घाटन करेंगे।उन्होंने कहा है कि मेले में कोरोना से बचाव के लिए श्रद्धालुओं को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। मां पूर्णागिरि धाम में हर साल होली के अगले दिन से तीन माह का मेला लगता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मेला अवधि 30 दिन तय की है।गौर करने वाली बात यह है कि  30 मार्च से शुरू हो रहा मेला 30 अप्रैल तक चलेगा।