Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 10:30 pm IST


UKSSSC पेपर लीक: हाकम के बाद अब चंदन और अंकित की संपत्ति जब्त होगी, STF ने शुरू की कार्रवाई


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह के बाद अब उसके करीबी ट्रैवल एजेंसी, स्टोन क्रेशर मालिक चंदन सिंह मनराल और अंकित रमोला की भी अवैध रूप से अर्जित की गई 11 करोड़ की संपत्ति जब्त होने जा रही है. इसको लेकर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसटीएफ ने दोनों अभियुक्तों की चल और अचल संपत्ति का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है. दोनों अभियुक्तों के परिवार सहित बैंक अकाउंट भी फ्रीज करा दिए गए हैं.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक पेपर लीक मामले में गैंगस्टर गिरोह चर्चित आरोपी हाकम के करीबी चंदन सिंह मनराल से साल 2015 से तमाम परीक्षाओं की दलाली कर अवैध रूप से अकूत संपत्ति अर्जित की. चंदन मनराल ने साल 2015 से अब तक परिक्षाओं की धांधली से लगभग ₹10,27,16,508/- की अवैध संपत्ति अर्जित की है.अवैध आय से चन्दन मनराल ने अपने व परिजनों के नाम पर 21 छोटे बडे वाहन खरीदे, जिसमें 16 टैक्सी–ट्रेवलर वाहन, 01 जेसीबी, 01 स्कॉर्पियो, 03 दोपहियां वाहन शामिल हैं. रामनगर के आस-पास अचल सम्पत्ति एवं एक स्टोन क्रेशर भी परीक्षा दलाली के धंधे से खरीदा जाना प्रकाश में आया है. STF जांच अनुसार चंदन मनराल सहित उसके परिजनों के विभिन्न बैंकों में दिनांक 3 सितंबर, 2022 तक जमा धनराशि को भी होल्ड कराया गया है. ऐसे एसटीएफ की जांच आकलन पूरा होने के बाद चंदन सिंह मनराल की अवैध रूप से अर्जित 10 करोड़ 50 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी.