Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 3:43 pm IST


ऐसे करेंगे मरीजों का इलाज? स्वास्थ्य सुविधा न मिलने पर नवजात ने तोड़ा दम


उत्तराखंड में दूरस्थ पहाड़ों क्षेत्रों पर बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के ताकुला पीएचसी में सामने आया है। प्रसव के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते चिकित्सकों ने नवजात को हायर सेंटर रेफर किया। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय लाते समय नवजात ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बागेश्वर जिले के काफलीगैर गैरीगाड़ निवासी पूजा लोहनी (24) पत्नी ललित मोहन लोहनी को बीते रविवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन ताकुला पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां करीब रात 12 बजे बच्चे ने जन्म लिया, लेकिन सामान्य प्रसव के बाद नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। 

प्रभारी चिकित्साधिकारी, पीएचसी, ताकुला -डॉ.शुभम सिंह राजपूत ने बताया कि परिजन गर्भवती को अस्पताल देर से लाए थे। बच्चा काफी नीचे पहुंच गया था। उस समय रेफर करने में खतरा था, जिसके बाद गर्भवती को अस्पताल में भर्ती कर प्रसव कराया गया।