Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 5:09 pm IST


एन एस एस दिवस के उपलक्ष में ‌ यूथ रेडक्रास द्वारा किया गया विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन


एन०एस०एस० दिवस  के उपलक्ष में   डीएवी इंटर कॉलेज  में यूथ रेडक्रास कमेटी देहरादून द्वारा एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
 डी ए वी इंटर कॉलेज के लाइब्रेरी हाॅल में आयोजित विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि  यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन श्री अनिल वर्मा ,  कार्यक्रम अध्यक्ष  प्रधानाचार्य डाॅ० ए० के० श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि श्री इशरत हबीब खान तथा एन० एस० एस० के जिला कोऑर्डिनेटर डी० आर० रवि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
 बतौर मुख्य वक्ता श्री अनिल वर्मा ने कोरोना, डेंगू बुखार, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर रोक , स्वैच्छिक रक्तदान, एचआईवी / एड्स‌ तथा टी०बी० से बचाव पर विचार व्यक्त किए।
 श्री वर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से बचने  तथा डेल्टा वैरिएंट से मुकाबला करने के लिए मास्क पहनने, हाथों को स्वच्छ रखने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा टीकाकरण  को बेहद जरूरी बताया।

  डेंगू बुखार के कारण,लक्षण, उपचार की जानकारी दी ।
  रक्तदान -जीवनदान विषय पर बोलते हुए श्री वर्मा ने रक्तदान को   समाज एवं मानवता की सेवा का सबसे सरल माध्यम  करार देते हुए  बताया कि उन्होंने स्वयं अब तक 139 बार रक्तदान किया है।
   एच०आई०वी० तथा एड्स  पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एड्स जानलेवा है इसकी कोई दवा अब तक उपलब्ध नहीं है। अतः जानकारी ही इसका बचाव है।
 राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डी आर रवि ने कहा कि छात्र छात्र-छात्राओं के लिए  एन०एस०एस० समाज सेवा  का सबसे सरल माध्यम है, जो व्यक्तिव विकास में भी सहायक होता है।
  कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य श्री एस के सिंह, श्रीमती बबीता सहोत्रा , टीम लीडर शौर्य राणा, अलीशा अंसारी, नैना, खुशी , आरती, विवेक ध्यानी, वैभव शर्मा सहित अनेकों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य श्री इशरत हबीब खान तथा धन्यवाद ज्ञापन कु० मानवी द्वारा किया गया ।