Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 12:51 pm IST


विज्ञान शिक्षक नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी


राजकीय इंटर कॉलेज में श्रीखेत में विज्ञान वर्ग की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है। लंबे समय से विद्यालय में विज्ञान का एकभी शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। इधर, लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा तब सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब विद्यालय से एकमात्र गणित शिक्षक का भी अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया। इससे आक्रोशित अभिभावकों और ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में सांकेतिक तालाबंदी कर दी।



राइंका श्रीखेत वृहद क्षेत्र का एकमात्र इंटर कॉलेज है। क्षेत्र के तमाम गांवों के विद्यार्थी यहां पढ़ते हैं। क्षेत्र का एकमात्र विद्यालय होने के चलते स्कूल में पूर्व से ही विज्ञान वर्ग की मान्यता है, लेकिन सालों पूर्व विद्यालय से विज्ञान शिक्षकों का स्थानांतरण होने तथा सेवानिवृत्त होने पर उनके स्थान पर दूसरे शिक्षक विद्यालय में नहीं भेजे गए। लगातार उपेक्षा के कारण वर्तमान में विद्यालय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पूर्णतय रिक्त हैं। इस संबंध में अभिभावक पूर्व में कई बार विभिन्न स्तरों पर मांग उठा चुके हैं, लेकिन लगातार संघर्ष के बावजूद विद्यालय में विज्ञान शिक्षकों के पद भरे नहीं जा सके। इससे अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इधर, शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की बजाय विद्यालय के गणित शिक्षक का भी अन्यत्र तबादला कर दिए जाने से अभिभावकों का सब्र जवाब दे गया। इससे गुस्साए अभिभावकों, ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया तथा सांकेतिक तालाबंदी की, हालांकि प्रभारी प्रधानाचार्य हेम चंद्र आर्य ने अभिभावकों को अवगत कराया कि विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्त को लेकर कई प्रस्ताव भेजे गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी इस संबंध में उच्च स्तर पर वार्ता की, जल्द शिक्षकों की नियुक्ति होगी। प्रधानाचार्य से वार्ता और आश्वासन के बाद हालांकि अभिभावकों, ग्रामीणों ने तालाबंदी समाप्त दी। बीडीसी सदस्य दीपक कन्नू साह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों वर जल्द नियुक्ति नहीं होने पर ग्रामीण मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।