Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Apr 2022 4:21 pm IST


चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर ड्रोन से रहेगी नजर


चारधाम यात्रा को सुचारू और सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं. ताकि कोरोना काल के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सीएम की बैठक में सभी विभागों को अपनी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस बार मैदानी इलाकों में गर्मी अत्यधिक होने और यात्रा को पूरे तरीके से खोलने से श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने के आसार हैं. इसलिए प्रत्येक यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. साथ ही कोविड को देखते हुए सभी प्रकार के एहतियात बरते जाएंगे।