संयुक्त देश अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्पर रहता है बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने आतंकवादियों को लेकर एक बयान जारी किया है । अमेरिका ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा जो ऐसे संगठनों को आर्थिक सहयोग करते हैं।वहीं विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट किया कि अमेरिका ने तुर्की में सक्रिय अल-कायदा के पांच समर्थकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं। हम उन लोगों को निशाना बनाना जारी रखेंगे जो अमेरिका, हमारे नागरिकों और हमारे हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इन्होंने समूह को वित्तीय और सैन्य सहायता प्रदान की थी।