Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 Aug 2022 4:35 pm IST


पानी की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन


बागेश्वर : डिग्री कॉलेज कपकोट में पानी की समस्या बनी हुई है। इस मांग को लेकर एनएसयूआई मुखर हो गई है। संगठन से जुड़े छात्रों ने प्राचार्य के माध्मय से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रजनी कुंवर के नेतृत्व में विद्यार्थी मंगलवार को डिग्री कॉलेज में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष तक पहुंचे। यहां एसडीएम के नाम का ज्ञापन प्राचार्य डॉ. बीसी तिवारी को सौंपा। छात्रों का कहना है कि जून से महाविद्यालय में पानी का संकट बना हुआ है। शौचालय का इस्तेमाल तक वह नहीं कर पा रहे हैं। विद्यालय में पीने का पानी भी नहीं है। कई बार कॉलेज प्रबंधन को समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।