कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)। देश के सबसे बड़े क्विज शो में से एक। हर कोई जिंदगी में एक बार इस शो का हिस्सा जरूर बनना चाहता है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहता है, लेकिन चंद खुशनसीब ही ऐसे होते हैं, जिनका ये सपना पूरा हो पाता है। नैनीताल के मोहित कुमार जोशी ऐसे ही खुशनसीब लोगों में से एक हैं। वो जल्द ही केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। सोनी टीवी पर यह एपिसोड 18 और 19 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। मोहित जोशी रामगढ़ ब्लॉक के उमागढ़ के रहने वाले हैं। वो सोमवार और मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। मोहित जोशी एरीज में कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी सुनीता जोशी आईटीआई हल्द्वानी में शिक्षिका हैं। जबकि भाई संजय नैनीताल बैंक तथा बहन लता बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।