Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 10:56 am IST


जब जी में आया तब कर दिया विद्यालय बंद....अध्यपाकों को मनमर्जी पड़ी भारी


अल्मोडा: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. कई दुर्गम स्कूलों में शिक्षक जाना ही नहीं चाहते और सुगम में बने रहने के लिए जुगत भिड़ाते रहते हैं. जिससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है. वहीं धौलादेवी विकासखंड के एक विद्यालय को समय से पहले बंद करना वहां के अध्यापक को महंगा पड़ा है.कुमाऊं मंडल के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ध्याड़ी के दो अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश जिले के शिक्षा अधिकारी को दूरभाष से संपर्क कर दिए. प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल ने जिले के अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब वह विकासखंड धौलादेवी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ध्याड़ी पहुंचे तो विकासखंड धौलादेवी का यह विद्यालय समय से पहले ही अपराह्न 2.30 बजे बंद पाया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार विद्यालय को बंद करते हुए मिले. वहीं विद्यालय के सहायक अध्यापक त्रिलोक सिंह विद्यालय से गायब थे.इस पर अपर निदेशक अजय नौडियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा अल्मोड़ा को दूरभाष पर तत्काल उक्त अध्यापकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है. वहीं दोनों अध्यापकों के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं.