Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Dec 2021 12:06 pm IST

नेशनल

मुंबई में धारा 144 लागू


भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है। दिल्ली में एक और केस सामने आया है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है। मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने दो दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है।ओमिक्रॉन को लेकर अमेरिका से चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। बूस्टर डोज ले चुके लोग संक्रमित हो रहे हैं, नए वैरिएंट की चपेट में 58 फीसदी युवा आ गए हैं।  अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने रिपोर्ट में खुलासा किया है। सीडीसी  ने कहा, अब तक अमेरिका में ओमिक्रॉन के 43 मामले सामने आए हैं, इनमें से 34 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं, जबकि 14 लोग बूस्टर भी ले चुके हैं हालांकि, इनमें से 5 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने 14 या उससे कम दिन पहले ही बूस्टर डोज ली है ।