DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Oct 2024 4:59 pm IST
उपली रमोली में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग
टिहरी: प्रतापनगर ब्लाॅक के उपली रमोली क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष बना हुआ है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही शराबखोरी से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कंडियाल गांव क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल और पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार ने कहा कि उपली रमोली पट्टी के गांवों में अवैध शराब की तस्करी से लोग खासे परेशान हैं। क्षेत्र के हर गांव में शराब मिलने से युवा पीढ़ी खासी प्रभावित हो रही है। शराबियों के हुड़दंग और आए दिन हो रहे झगड़े-फसाद से गांव की शांति भंग हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। इससे वे बेखौफ अवैध शराब का कारोबार गांव-गांव फैला रहे हैं। उन्होंने एसएसपी को भेजे ज्ञापन में कहा कि उपली रमोली क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ शीघ्र ही सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है, तो लंबगांव पुलिस थाने में आमरण अनशन शुरू कर आंदोलन की चेतावनी दी। इस बाबत थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने कहा कि दीनगांव में अवैश शराब बेचने के आरोप में गांव के उम्मेद लाल को दो माह पहले जेल भेजा गया था। वहां पर फिर से अवैध शराब की बिक्री शुरू की गई है तो पुलिस शीघ्र ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाएगी।