Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 10:00 am IST


देर रात तक जारी रही हरक सिंह रावत व आईएफएस अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी, जानें कहा कुछ मिला


उत्तराखंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही कई आईएफएस अधिकारियों के ठिकानों पर भी ED की छापेमारी देर रात तक जारी रही. बुधवार सुबह से ईडी की टीम पूर्व मंत्री और कई अफसरों के घरों पर डेरा जमाए हुए थी. इन ठिकानों में मिले तमाम दस्तावेजों को भी खंगाल जा रहा था. छापेमारी के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक और रिटायर्ड आईएफएस अफसर किशन चंद की रही.

देर रात तक जारी रही ईडी की छापेमारी: ईडी की टीम ने देहरादून समेत प्रदेश के तमाम जिलों और दूसरे राज्यों में भी एक साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे ईडी की टीम एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के देहरादून से लेकर पौड़ी, दिल्ली और चंडीगढ़ तक के ठिकानों पर छापेमारी की गई. उधर आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के राजपुर रोड स्थित आलीशान घर के साथ ही कुछ दूसरे आईएफएस अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई.