Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 6:18 pm IST

खेल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए मुश्किल ??


2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई थी। चार टेस्ट मैचों के बाद भारत 2-1 से आगे है और अब इस सीरीज का निर्णायक मैच 2022 में खेला जाना है। कोविड-19 के चलते 2021 में सीरीज का आखिरी टेस्ट स्थगित करना पड़ा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच तमाम चर्चा के बाद इकलौता टेस्ट अलग से कराने का फैसला लिया गया। इस इकलौते टेस्ट मैच को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछली बार सीरीज में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से हारने के बाद आई थी और इस पर वह उसे हराकर उतरेगी। हालांकि द्रविड़ ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम भी मजबूत है और एजबेस्टन में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।राहुल द्रविड़ ने इस इकलौते टेस्ट को लेकर कहा, 'यह सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं है, बल्कि इस पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स भी दांव पर लगे हुए हैं। जिन्होंने पिछले साल यह सीरीज खेली थी और भारत को बढ़त दिलाई थी, वे इस सीरीज को जीतने के लिए पूरी जान लगा देंगे। इंग्लैंड इस समय काफी अच्छा खेल रहा है, इसका भी हमें ध्यान रखना होगा।'